आईओसी भारतीय खेलों को पाक साफ करने में लगा हैः बिंद्रा

नयी दिल्ली: दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का चुनाव लड़ने से दागी लोगों को रोकने के रुख से नहीं हटने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि वैश्विक संस्था देश में खेलों को पाक साफ करना चाहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 5:41 PM

नयी दिल्ली: दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का चुनाव लड़ने से दागी लोगों को रोकने के रुख से नहीं हटने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि वैश्विक संस्था देश में खेलों को पाक साफ करना चाहती है.

बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज बिंद्रा ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रुप में मुझे बेहद खुशी है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भारतीय खेलों को पाक साफ करने की इच्छुक है.’’ बिंद्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि ऐसे अधिकारी हों जिनमें दिमाग में भारतीय खेल और खिलाड़ियों का हिता सबसे पहले हो.’’

आईओसी ने आईओसी के संविधान का संशोधित मसौदा भेजा था जिसमें भ्रष्टाचार के दागी अधिकारियों को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया गया है. आईओए ने इस प्रावधान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इन मामलों में भारतीय कानून लागू होगा.

Next Article

Exit mobile version