एफआईएच महिला हॉकी विश्व लीग : सेमीफाइनल में थाईलैंड से भारत की भिड़ंत
नयी दिल्ली : फार्म में चल रही भारतीय महिला हॉकी टीम कल यहां एफआईएच महिला हॉकी विश्व लीग दूसरे दौर के सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ एक और बडी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गोल दागे हैं. मौजूदा फार्म को देखते […]
नयी दिल्ली : फार्म में चल रही भारतीय महिला हॉकी टीम कल यहां एफआईएच महिला हॉकी विश्व लीग दूसरे दौर के सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ एक और बडी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गोल दागे हैं.
मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत को थाईलैंड को हराने में अधिक परेशानी नहीं होनी चाहिए जिसे पूल चरण में उसने 6-0 से हराया था. भारतीय कप्तान रितु रानी को कल सकारात्मक नतीजे का भरोसा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि कल क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गोल दागने वाली वंदना कटारिया बाकी बचे टूर्नामेंट में भी अपनी शानदार फार्म जारी रखेंगी.
रितु ने कहा, मुझे खुशी है कि अब तक हमने अपने सभी मैच जीते हैं. इससे हमारा आत्मविश्वास बढा है. हम अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे. उम्मीद करती हूं कि वंदना अपनी फार्म जारी रखेगी और गोल करेगी. इस बीच एक अन्य सेमीफाइनल में पोलैंड का सामना मलेशिया से होगा. पांचवें से आठवें स्थानी के क्लीसिफिकेशन मैचों में सिंगापुर को कजाखस्तान जबकि घाना को रुस से भिडना है.