नानजिंग (चीन) : भारत ने आज यहां दूसरे एशियाई युवा खेलों के पहले दिन एम कविता देवी और टी लालचनहिमा के क्रमश: जूडो बालिका वर्ग और भारोत्तोलन बालक वर्ग में कांस्य हासिल करने से दो पदक से खाता खोला.भारत के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रतिबंध के कारण कविता ‘स्वंतत्र ओलंपिक एथलीट’ के तौर पर इस बहुस्पर्धा प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. उन्होंने बालिका 44 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की कारचायेवा एदा को हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
मणिपुर की इस जूडोका को तीसरे राउंड में चीन ताइपे की लिन वान चुक ने हराया था, लेकिन उनके फाइनल में पहुंचने से इस भारतीय ने रेपेचेज राउंड में कांस्य पदक प्राप्त किया.
लालचनहिमा ने लड़कों के 56 किग्रा वर्ग में कुल 228 (स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 128)का वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. चीन के जि फेयोंग ने 239 किग्रा वजन से स्वर्ण जबकि वियतनाम के नुयेन ट्रान एंह तुआन ने 235 किग्रा भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया.