सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल : लापुंग को हरा मांडर चैंपियन

रांचीः बालक अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट पर राजकीयकृत प्लस टू मांडर ने कब्जा किया. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये फाइनल में मांडर ने राज्य संपोषित हाई स्कूल ककरिया, लापुंग को 2-0 से हराया. पहले हाफ के तीसरे ही मिनट में मांडर के रोपना उरांव ने एक तेज पंच पर गोल कर टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 7:20 AM

रांचीः बालक अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट पर राजकीयकृत प्लस टू मांडर ने कब्जा किया. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये फाइनल में मांडर ने राज्य संपोषित हाई स्कूल ककरिया, लापुंग को 2-0 से हराया. पहले हाफ के तीसरे ही मिनट में मांडर के रोपना उरांव ने एक तेज पंच पर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. 38वें मिनट में सोमरा उरांव ने मांडर के लिए दूसरा गोल कर टीम को जीत दिला दी. मुख्य अतिथि डीएसओ दलसिंगार राम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर साई के विश्वनाथ सिंह, शाहिद अंसारी, भोलानाथ सिंह, मो नईम, आरके बेहरा, रूपेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version