बडे खिताब जीतने की कवायद जारी रखेगी साइना

हैदराबाद : आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक एकल खिताब जीतने से चूकने वाली भारत की स्टार खिलाडी साइना नेहवाल ने आज कहा कि वह बडे खिताब जीतने की अपनी कवायद जारी रखेगी. साइना इस महीने के शुरू में प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बनी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 12:34 PM

हैदराबाद : आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक एकल खिताब जीतने से चूकने वाली भारत की स्टार खिलाडी साइना नेहवाल ने आज कहा कि वह बडे खिताब जीतने की अपनी कवायद जारी रखेगी. साइना इस महीने के शुरू में प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बनी. वह खिताबी मुकाबले में स्पेन की कारोलिना मार्टिन से हार गयी थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमेशा की तरह शांत और सतर्क हूं। मैं बडे खिताब जीतने के लिये बैचेन नहीं हूं और परिणाम हासिल करने के लिये अपनी एकाग्रता नहीं खोना चाहती हूं.’’ विश्व में दूसरे नंबर की भारतीय खिलाडी ने कहा कि वह बर्मिंघम में महिला एकल के फाइनल में मैच पर नियंत्रण खो बैठी जिसके कारण वह मौजूदा विश्व चैंपियन से पहला गेम जीतने के बावजूद 21-16, 14-21, 7-21 से हार गयी. साइना ने कहा, ‘‘हां, असलियत यही है कि भाग्य ने साथ नहीं दिया. मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन अपना नियंत्रण खो बैठी। मैंने इससे पहले कारोलिना को तीन बार हराया था लेकिन असल में वह उसका दिन था.’’

साइना नई दिल्ली में इस महीने के आखिर में होने वाले इंडिया ओपन के लिये बेंगलूर में कोच विमल कुमार की देखरेख में तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं विमल सर की देखरेख में अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रही हूं। मैं इंडिया ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगी. ’’ साइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी सर की उनकी अच्छी और उत्साहवर्धक टिप्पणियों के लिये बहुत आभारी हूं। मैं मुख्यमंत्री केसीआर सर : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव : की भी आभारी हूं जिन्होंने इस अवसर पर मेरा उत्साह बढाया. ’’

Next Article

Exit mobile version