16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष व रुमा बने सबसे तेज धावक

ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स राज्य की ओर से भाग ले रहे रांची के पांच एथलीटों को स्वर्ण पदक 19 को होगा समापन रांचीः 25वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2013 शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार के मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में शुरू हुआ. पहले दिन विभिन्न आयुवर्ग में कई स्पर्द्धाएं हुई. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के […]

ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स

राज्य की ओर से भाग ले रहे रांची के पांच एथलीटों को स्वर्ण पदक

19 को होगा समापन

रांचीः 25वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2013 शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार के मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में शुरू हुआ. पहले दिन विभिन्न आयुवर्ग में कई स्पर्द्धाएं हुई. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को पश्चिम बंगाल के एथलीटों का बोलबाला रहा. पश्चिम बंगाल ने पहले दिन 14 स्वर्ण, 11 रजत और आठ कांस्य समेत कुल 43 पदक जीते. वहीं मेजबान झारखंड 12 स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य लेकर दूसरे स्थान पर है.

पहले दिन बालकों के अंडर-20 वर्ग की 100 मीटर रेस में पश्चिम बंगाल के सुभाष नस्कर ने बाजी मारी. उन्होंने 10.9 सेकंड का समय निकाला. दूसरे नंबर पर ओडि़शा के गुजा मरांडी (11.0 से) और तीसरे स्थान पर बिहार के अंकित तोमर (11.0 से) रहे. वहीं बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की रुमा सरकार ने 11.9 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. दूसरे स्थान पर बिहार की सुनंदा सरकार (12.2 से) और तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की राजश्री मंडल (12.7 से) रही. बालकों के अंडर-14 में पश्चिम बंगाल के संचय कुमार पॉल, अंडर-16 में पश्चिम बंगाल के पारितोष बर्मन, अंडर-18 में पश्चिम बंगाल के सफीकुल मंडल, बालिका अंडर-14 में पश्चिम बंगाल की राजश्री प्रसाद, अंडर-16 में पश्चिम बंगाल की अनिता दास रही. चैंपियनशिप के पहले दिन के अतिथि खेल निदेशक अशोक कुमार थे. उन्होंने विभिन्न वर्गों के विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे. इस क्रम में खेल निदेशन ने एथलीटों का उत्साहवर्द्धन भी किया.

अंक तालिका

टीम स्वर्ण रजत कांस्य

प बंगाल 14 11 08

झारखंड 12 04 08

असम 05 04 06

बिहार 04 05 02

ओडि़शा 01 07 09

नगालैंड 00 02 01

मेघालय 00 01 01

मणिपुर 00 01 00

त्रिपुरा 00 00 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें