बासेल : स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड के संघर्षपूर्ण फाइनल में युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने विक्टर एलेक्सन को हराकर का खिताब जीत लिया. दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 120000 डालर इनामी प्रतियोगिता के 47 मिनट चले फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के डेनमार्क के खिलाड़ी को 21-15, 12-21, 21-14 से हराया.
इसके बाद मुकाबला 9-9 और 13-13 के स्कोर पर बराबर रहा. श्रीकांत ने इसके बाद लगातार तीन अंक के साथ बढ़त बनायी. एलेक्सन ने एक अंक बनाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने एक बार फिर लगातार पांच अंक के साथ गेम और मैच अपने नाम कर लिया. श्रीकांत ने कहा, पिछले कुछ महीनों में मैंने जैसा खेल दिखाया है उससे मैं काफी खुश हूं.
लखनऊ और बर्मिंघम में जो मैच मैंने गंवाए वे काफी करीबी थे और अनुभव से मुझे काफी सकारात्मक चीजें मिली. उन्होंने कहा, आज फाइनल में मैं सकारात्मक रहा और पूरे समय शीर्ष स्तर बनाये रखा. मैं इस दौरान अपने माता पिता, गोपी सर और अन्य लोगों से मिले समर्थन का आभारी हूं.