विश्व हॉकी लीग : भारतीय महिला टीम ने पोलैंड को हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया
नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में एफआईएच विश्व हॉकी लीग दूसरे दौर के फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया. वंदना कटारिया (15वें मिनट) ने पहले क्वार्टर के अंतिम लम्हों में गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई. पोलैंड ने हालांकि दूसरे क्वार्टर की शुरुआत […]
नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में एफआईएच विश्व हॉकी लीग दूसरे दौर के फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया. वंदना कटारिया (15वें मिनट) ने पहले क्वार्टर के अंतिम लम्हों में गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई.
पोलैंड ने हालांकि दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही ओरियाना वालसेक (17वें मिनट) के पेनाल्टी कार्नर पर दागे गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी जिसके बाद रानी ने 44वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे किया.
अपने 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल रही कप्तान रितु रानी ने इसके बाद 59वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.
इस बीच क्लासीफिकेशन मैचों में मलेशिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया जबकि कजाखस्तान को 9-0 से रौंदकर रुस की टीम पांचवें स्थान पर रही। घाना ने सिंगापुर को 2-1 से हराकर सातवां स्थान हासिल किया.