बोल्ट और शैली एन ने रचा इतिहास
मास्को: फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने आज यहां पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर में भी अपनी टीम को पहला स्थान दिलाकर कार्ल लुईस के दस पदकों के रिकार्ड की बराबरी की जबकि उन्हीं के देश जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस फर्राटा दौड़ में क्लीन स्वीप करने वाली पहली महिला बन गयी. बोल्ट […]
मास्को: फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने आज यहां पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर में भी अपनी टीम को पहला स्थान दिलाकर कार्ल लुईस के दस पदकों के रिकार्ड की बराबरी की जबकि उन्हीं के देश जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस फर्राटा दौड़ में क्लीन स्वीप करने वाली पहली महिला बन गयी. बोल्ट की अगुवाई में जमैका की पुरुष टीम ने 37 . 36 सेकेंड में चार गुणा 100 मीटर की दौड़ पूरी की.
जमैका की टीम में बोल्ट के अलावा नेस्टा कार्टर, केमार बैली कोल और निकेल असमीडे शामिल थे. उन्होंने अमेरिका की चौकड़ी को आसानी से पीछे छोड़ा. अमेरिका ने 37 . 66 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक हासिल किया. ब्रिटेन : 37 . 60 सेकेंड : को कांस्य पदक मिला. बोल्ट ने इससे पहले 100 और 200 मीटर के खिताब जीते थे. यह दूसरा अवसर है जबकि विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने फर्राटा दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीते. इस जीत से बोल्ट विश्व चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक जीतने वाले एथलीट बन गये हैं. बोल्ट ने आठ स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं तथा वह कार्ल लुईस से आगे निकल गये हैं जिन्होंने आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. बोल्ट के इस कारनामे से पहले उनकी हमवतन शैली ने महिला वर्ग में नया इतिहास रचा. शैली की अगुवाई में जमैका ने महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर की दौड़ जीती. शैली एन ने इससे पहले 100 मीटर और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ जीती थी.