25 की हुईं साइना, रैंकिंग में नंबर दो बर्थडे गिफ्ट
भारतीय बैडमिंटन की शान साइना नेहवाल का आज जन्मदिन है, लेकिन उन्हें जन्मदिन का तोहफा इससे पहले ही मिल चुका है. विश्व रैंकिंग में नंबर दो की पोजिशन उनका बर्थडे गिफ्ट है. साइना की उपलब्धियां साइना आज पूरे 25 साल की हो गयीं हैं. इन 25 सालों में साइना ने अद्भुत सफलताएं पायी है. साइना […]
भारतीय बैडमिंटन की शान साइना नेहवाल का आज जन्मदिन है, लेकिन उन्हें जन्मदिन का तोहफा इससे पहले ही मिल चुका है. विश्व रैंकिंग में नंबर दो की पोजिशन उनका बर्थडे गिफ्ट है.
साइना की उपलब्धियां
साइना आज पूरे 25 साल की हो गयीं हैं. इन 25 सालों में साइना ने अद्भुत सफलताएं पायी है. साइना पहली ऐसी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलपिंक में पदक जीता है. लंदन ओलंपिक 2012 में साइना को कांस्य पदक मिला था. साइना पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती है. साथ ही वे पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सुपर सीरिज टूर्नामेंट जीता है. 2014 में साइना ने चाइना ओपन सुपर सीरिज का खिताब भी जीता है. हाल ही में साइना ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल खेला, लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई है.
हरियाणा की रहनेवाली हैं साइना
साइना का जन्म एक जाट परिवार में हुआ है. इनके पिता का नाम हरबीर सिंह और माता का नाम ऊषा रानी है. साइना इनकी दूसरी संतान है.बैडमिंटन के साथ-साथ साइना ने कराटे के क्षेत्र में भी नाम रोशन किया है. साइना को कराटे में ब्राउन बेल्ट हासिल है.
साइना को मिले पुरस्कार
साइना की उपलब्धियों को देखते हुए सरकार ने 2009 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया. वहीं वर्ष 2009-10 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला. वर्ष 2010 में सरकार ने साइना को पद्मश्री से नवाजा.