साइना ने हैदराबाद हाटशाट्स को पुणे पर आसान जीत दिलाई
मुंबई : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुआई में हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में यहां पुणे पिस्टंस के अजेय अभियान को थामते हुए 4.1 की आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हाटशाट्स लीग तालिका में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि पिस्टंस नौ अंकों के […]
मुंबई : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुआई में हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में यहां पुणे पिस्टंस के अजेय अभियान को थामते हुए 4.1 की आसान जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ हाटशाट्स लीग तालिका में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि पिस्टंस नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. कल हुए इस मुकाबले से हैदराबाद को पांच जबकि पुणे को एक अंक मिला. साइना ने हाटशाट्स को प्रभावी शुरुआत दिलाई जब उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल प्रतिद्वंद्वियों के बीच हुए मुकाबले में पुणे की जर्मनी की खिलाड़ी जूलियन शेंक को हराया. दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए महिला एकल में तीसरे नंबर की खिलाड़ी शेंक को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 17.21, 21.19, 11.6 से शिकस्त दी.
इससे पहले अजय जयराम ने पुणे के वियतनाम के दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी टिन मिन्ह एनगुएन को 40 मिनट तक चले पहले पुरुष एकल मैच में 21.10 21.8 से हराकर हाटशाट्स को तूफानी शुरुआत दिलाई थी.