11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गलत’ लाइन काल से साइना नाखुश

मुंबई : साइना नेहवाल की टीम हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में भले ही पुणे पिस्टंस पर 4.1 की आसान जीत दर्ज की हो लेकिन यह स्टार खिलाड़ी अंपायरों के कुछ फैसलों से नाखुश है.साइना ने पुणे की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की जूलियन शेंक के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत […]

मुंबई : साइना नेहवाल की टीम हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में भले ही पुणे पिस्टंस पर 4.1 की आसान जीत दर्ज की हो लेकिन यह स्टार खिलाड़ी अंपायरों के कुछ फैसलों से नाखुश है.साइना ने पुणे की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की जूलियन शेंक के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘दूसरे गेम में मुझे लगता है कि कई अंक मेरे खिलाफ गए. गलतियां हो जाती हैं लेकिन मुझे लगता है कि कई लाइन काल मेरे खिलाफ गए. यह एक या दो नहीं बल्कि पांच या छह थे. मैं खुश नहीं हूं. अंपायरों को फैसले बदलने चाहिए. यह उनका काम है लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी लाइन काल नहीं बदली गई. अंतत: हम जीतने में सफल रहे. नकारात्मक चीजों को छोड़ दीजिए तो सब कुछ अच्छा रहा.’’ हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने कहा कि जब कई फैसले उनके पक्ष में नहीं आए तो उन्होंने लय खो दी थी.

साइना ने कहा, ‘‘(दूसरे गेम में) मैंने नियंत्रण खो दिया था और कुछ आक्रामक हो गई थी. मैंने अच्छी बढ़त बना रखी थी लेकिन उसने बराबरी हासिल कर ली. लेकिन इसके बाद मैंने संयम बरतने का प्रयास किया और उसके साथ लंबी रैली खेली. मुझे लगता है कि यह काम कर गया. वह थक रही थी. तीसरे गेम में मुझे लगता है कि उसने अंक गंवाए क्योंकि वह थक गई थी.’’ साइना ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए शेंक को 17.21, 21.19, 11.6 से हराया. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने स्वीकार किया कि यह कड़ा मुकाबला था जो लगभग एक घंटा चला. दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने शेंक के खिलाफ अब तक नौ मैच जीते हैं जबकि चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. साइना ने स्वीकार किया कि वह शेंक के खिलाफ खेलते हुए सहज महसूस करती हैं.

कल की जीत के बाद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है और साइना ने कहा कि वह आगामी मैचों में कड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं. साइना ने साथ ही कहा कि टीम को इंडोनेशिया के पूर्व ओलंपिक और विश्व चैम्पियन तौफीक हिदायत की सलाह का फायदा मिला क्योंकि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि अजय जयराम दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी टिएन मिन्ह एनगुएन को हरा पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें