नयी दिल्ली : अगले सप्ताह शुरु हो रही इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन में साइना नेहवाल के सामने कोई चीनी दीवार नहीं है बल्कि नंबर वन के ताज के लिये उन्हें आल इंग्लैंड चैम्पियन कैरोलिना मारिन से मुकाबला करना होगा.
साइना और कैरोलिना दोनों के पास नंबर एक के ताज पर कब्जा करके चार साल से चला आ रहा चीनी दबदबा खत्म करने का मौका है. दोनों यहां मंगलवार से सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरु हो रहे 275000 डालर ईनामी राशि के इंडिया ओपन में खेलेंगी. आखिरी बार नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली गैर चीनी खिलाड़ी डेनमार्क की टाइने बान थी जिसने दिसंबर 2010 में यह श्रेय हासिल किया था. भारत या स्पेन की कोई खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी है.