Loading election data...

नंबर वन के लिये साइना और कैरोलिना के बीच जंग

नयी दिल्ली : अगले सप्ताह शुरु हो रही इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन में साइना नेहवाल के सामने कोई चीनी दीवार नहीं है बल्कि नंबर वन के ताज के लिये उन्हें आल इंग्लैंड चैम्पियन कैरोलिना मारिन से मुकाबला करना होगा. साइना और कैरोलिना दोनों के पास नंबर एक के ताज पर कब्जा करके चार साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 1:31 AM

नयी दिल्ली : अगले सप्ताह शुरु हो रही इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन में साइना नेहवाल के सामने कोई चीनी दीवार नहीं है बल्कि नंबर वन के ताज के लिये उन्हें आल इंग्लैंड चैम्पियन कैरोलिना मारिन से मुकाबला करना होगा.

साइना और कैरोलिना दोनों के पास नंबर एक के ताज पर कब्जा करके चार साल से चला आ रहा चीनी दबदबा खत्म करने का मौका है. दोनों यहां मंगलवार से सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरु हो रहे 275000 डालर ईनामी राशि के इंडिया ओपन में खेलेंगी. आखिरी बार नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली गैर चीनी खिलाड़ी डेनमार्क की टाइने बान थी जिसने दिसंबर 2010 में यह श्रेय हासिल किया था. भारत या स्पेन की कोई खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी है.

साइना ने इस साल की शुरुआत में स्पेन की कैरोलिन को हराकर लखनउ में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीता. वहीं कैरोलिना ने आल इंग्लैंड फाइनल में उसे हराकर इस हार का बदला चुकता किया. बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में पिछले 52 सप्ताह में से खिलाडियों के दस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है.
फिलहाल साइना दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी है जिसके 74381 अंक है. चीन की लि शूरुइ (79214) शीर्ष पर है. लि इस बार इंडिया ओपन नहीं खेल रही है. साइना ने पिछले 52 सप्ताह में 13 टूर्नामेंटों में भाग लिया है जबकि लि ने नौ टूर्नामेंट खेले हैं. साइना अगर इसमें नहीं भी खेलती तो उसके 74381 अंक होते जिससे वह लि से उपर रहती.

Next Article

Exit mobile version