सानिया, हिंगिस ने बीएनपी परिबास ओपन ट्राफी जीती

इंडियन वेल्स, अमेरिका: सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की महान खिलाडी मार्टिना हिंगिस ने अपनी साङोदारी की शानदार शुरुआत करते हुए यहां एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेसनीना को 6-3, 6-4 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीता. हाल में जोडी बनाने वाले शीर्ष वरीय सानिया और हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 3:59 PM

इंडियन वेल्स, अमेरिका: सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की महान खिलाडी मार्टिना हिंगिस ने अपनी साङोदारी की शानदार शुरुआत करते हुए यहां एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेसनीना को 6-3, 6-4 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीता.

हाल में जोडी बनाने वाले शीर्ष वरीय सानिया और हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया. सानिया और हिंगिस की जोडी दूसरे सेट में 2-4 से पिछड रही थी लेकिन लगातार चार गेम जीतकर सेट और मैच जीतने में सफल रही.

इस जीत के साथ सानिया कल जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल कर लेंगी. यह सानिया का सत्र का दूसरा और कुल 24वां खिताब है.

सानिया ने जीत के बाद कहा, ‘‘कागजों पर बेशक हमारी टीम मजबूत है लेकिन कोर्ट पर हमेशा जरुरी नहीं कि ऐसा ही हो.’’ सानिया ने कहा, ‘‘इसलिए हम खुश हैं कि हम ना सिर्फ जीते बल्कि दबदबे के साथ जीतने में सफल रहे. हमने एक भी सेट नही गंवाया और पूरे दो हफ्तों में सिर्फ दो बार सर्विस गंवाई.’’ पांच एकल सहित कुल 16 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा कि उन्हें खिताब जीतने की उम्मीद थी.

हिंगिस ने कहा, ‘‘हमें इसकी उम्मीद थी. वह बडे फोरहैंड लगाती है विशेषक दाहिनी तरफ और मैं इस अंक को खत्म करती हूं. वह तैयारी करती हूं और मैं अंजाम तक पहुंचाती हूं. यह मेरी नजर में काफी अच्छा है.’’

Next Article

Exit mobile version