11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीयों की खराब शुरुआत, दीपिका 19वें पर

दीपिका कुमारी ने 647 अंक बनाये बोम्बाल्या देवी (649) से पीछे रही दीपिका कोलकाताः भारत ने पोलैंड के रोकलॉ में तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण की निराशाजनक शुरुआत की. पदक की प्रबल दावेदार दीपिका कुमारी 19वें स्थान पर रही, जिससे महिला रिकर्व टीम को क्वालीफिकेशन दौर में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा, जबकि […]

दीपिका कुमारी ने 647 अंक बनाये

बोम्बाल्या देवी (649) से पीछे रही दीपिका

कोलकाताः भारत ने पोलैंड के रोकलॉ में तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण की निराशाजनक शुरुआत की. पदक की प्रबल दावेदार दीपिका कुमारी 19वें स्थान पर रही, जिससे महिला रिकर्व टीम को क्वालीफिकेशन दौर में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा, जबकि पुरुष टीम को पांचवां स्थान मिला. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका ने 647 अंक बनाये और वह लैशराम बोम्बाल्या देवी से पीछे रही, जिन्होंने क्वालीफिकेशन दौर में 649 अंक के साथ 18वां स्थान हासिल किया. महिला टीम की तीसरी सदस्य रिमिल बिरुली ने 632 अंक बनाये और वह 42वें स्थान पर रही. इन तीनों का कुल स्कोर 1928 रहा और टीम स्पर्द्धा में भारत को छठा स्थान मिला.

पुरुषों में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता तरुणदीप रॉय ने 623 अंक बना कर 18वां स्थान हासिल किया, जबकि प्रियांक (622) और अतनु दास (609 अंक) को क्रमश: 20वां और 42वां स्थान मिला. भारत टीम स्पर्द्धा में पांचवें स्थान पर रहा. इस खराब प्रदर्शन का मतलब था कि मिश्रित टीम स्पर्द्धा में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, क्योंकि तरुणदीप रॉय और लैशराम बोम्बाल्या देवी का कुल स्कोर 1272 रहा और उन्हें रैंकिंग में नौवां स्थान मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें