इंडियन वेल्स (अमेरिका): नोवाक जोकोविच ने यहां रोजर फेडरर को 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए कैरियर का 50वां एटीपी खिताब जीता.दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के 27 वर्षीय जोकोविच का यह इंडियन वेल्स में चौथा खिताब है और उन्होंने इसके साथ ही दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर के इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक चार पुरुष खिताब की बराबरी कर ली.
इससे पहले 2008, 2011 और 2014 में भी जोकोविच ने यह खिताब जीता था.जोकोविच की 38 मैचों में फेडरर के खिलाफ यह 18वीं जीत है जबकि स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी ने 20 जीत हासिल की है. जोकोविच ने पिछले साल भी फेडरर को तीन सेट में हराकर इंडियन वेल्स में खिताब जीता था.