मैंने कभी क्रिकेट मैच नहीं देखा: ली चोंग वेई

मुंबई : इंडियन बैडमिंटन लीग में अपने एकल मुकाबले के बाद महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करने वाले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने कहा कि उन्होंनेअपने जीवन में कभी क्रिकेट मैच नहीं देखा और एक दिन वह इस खेल को देखना चाहते हैं. ली ने कल रात संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 2:19 PM

मुंबई : इंडियन बैडमिंटन लीग में अपने एकल मुकाबले के बाद महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करने वाले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने कहा कि उन्होंनेअपने जीवन में कभी क्रिकेट मैच नहीं देखा और एक दिन वह इस खेल को देखना चाहते हैं.

ली ने कल रात संवाददाताओं से कहा, मैंने अभी उससे (तेंदुलकर) बात की है. मैं पहली बार उससे मिला हूं. मैं बेहद खुश हूं क्योंकि वह मेरा मैच देखने आया और उम्मीद करता हूं कि एक दिन मैं क्रिकेट मैच देखूंगा. पहले दो मैचों में नहीं खेलने पाने के बाद टीम के साथ जुड़े ली (रिपीट ली) ने कल अपने पहले मुकाबले में हमवतन डेरेन ल्यू को 21 – 12, 21 – 16 से हराया.

दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली ने कहा कि वह ल्यू के खिलाफ कई बार खेले हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका हमवतन आगामी जापान ओपन में अच्छा प्रदर्शन करेगा.

ली ने कल अपने दूसरे मैच में तीन बार ही आल इंग्लैंड चैम्पियन टाइन बाउन के साथ मिलकर मिश्रित युगल में वी दीजू और प्राजक्ता सावंत की दिल्ली की जोड़ी को 21 – 18, 15 – 21, 11 – 5 से हराया.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, मैं युगल सिर्फ स्थानीय टूर्नामेंट में खेलता हूं. कभी कभी ट्रेनिंग के दौरान सिर्फ मजे के लिए खेलता हूं. यह एक संयोजन है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीग में मैं पहली बार युगल खेल रहा हूं. मैं पहली बार टाइन बाउन के साथ खेला हूं. मैं कुछ दिन पहले ही पहुंचा हूं. मैं अभ्यास किसा और कड़ी मेहनत की.

Next Article

Exit mobile version