नामकुम/रांचीः महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में 13वीं झारखंड स्टेट सीनियर फाइड इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया़ शतरंज की इस प्रतिस्पर्द्धा में पूरे राज्य भर से करीब 185 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 10 राउंड का खेल होगा, जिसमें क्वालीफाई करनेवालों को राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. पहले राउंड के खेल की समाप्ति तक हजारीबाग का प्रीतम सिंह संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हुए है.
इस अवसर पर झारखंड स्टेट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 10 राउंड में क्वालीफाई करनेवाले चार खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा, जो राष्ट्रीय स्तर में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे़ वर्मा ने कहा कि झारखंड में अभी शतरंज जैसे खेल को निखारने की जरूरत है. यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने रांची के रातु रोड में चेसट्रेनिंग सेंटर की जल्द शुरुआत की भी बात कही.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके के विधायक रामचंद्र बैठा ने राज्य के प्रत्येक जिले में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए समितियों के गठन करने की बात कही़ मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशिभूषण भगत, भाजपा रांची जिला अध्यक्ष जैलेंद्र महतो, भाजपा रांची जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष व मुखिया नूतन पाहन, राजन साहु सहित चेस एसोसिएशन के सदस्य तथा काफी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे.