इंडिया ओपन में लगेगा स्पीड ट्रैकर
नयी दिल्ली: शाट की तेजी मापने वाली प्रणाली यानि स्पीड ट्रैकर कल से योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में काम करना शुरु कर देगायह पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा जिसमें ट्रैकर से शाट या सर्विस की गति को सीधे दिखाया जाएगा. इसे हाक आई इनोवेशन ने तैयार किया है. इससे पहले पांच टूर्नामेंट में इसका परीक्षण किया […]
नयी दिल्ली: शाट की तेजी मापने वाली प्रणाली यानि स्पीड ट्रैकर कल से योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में काम करना शुरु कर देगायह पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा जिसमें ट्रैकर से शाट या सर्विस की गति को सीधे दिखाया जाएगा. इसे हाक आई इनोवेशन ने तैयार किया है. इससे पहले पांच टूर्नामेंट में इसका परीक्षण किया गया था. पुरुष मैचों में स्मैश की गति 340 से 360 किमी प्रतिघंटा होती है जिससे बैडमिंटन सबसे तेज रैकेट खेल ही नहीं बल्कि संभवत: दुनिया का सबसे तेज खेल भी बन जाता है.