नंबर वन के ताज से एक कदम दूर साइना

नयी दिल्ली : भारत की बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और के श्रीकांत इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के प्रवेश कर गये हैं. साइना की सफलता से इस बात की उम्मीद बढ़ गयी है कि उन्हें विश्व रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हो सकता है. गौरतलब है कि अगर साइना इस टूर्नानेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 4:26 PM

नयी दिल्ली : भारत की बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और के श्रीकांत इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के प्रवेश कर गये हैं. साइना की सफलता से इस बात की उम्मीद बढ़ गयी है कि उन्हें विश्व रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हो सकता है. गौरतलब है कि अगर साइना इस टूर्नानेंट के फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो उन्हें नंबर वन की रैंकिंग मिल जायेगी.

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने सिरी फोर्ट कॉपलेक्स में महिला एकल में इंडोनेशिया की हना रमादिनी को 21-15, 21-12 से पराजित किया। वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने से अब केवल एक जीत दूर हैं. साइना सेमीफाइनल में जापान की युई हाशिमोतो से भिड़ेगी.

मौजूदा विश्व और आल इंग्लैंड चैंपियन स्पेन की कारोलिना मारिन ने भी जापान की छठी वरीय नाजोमी ओकुहारा को 21-15, 17-21, 21-15 से हराया। अब उनका सामना पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा.

पुरुष एकल में विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने जापान के ताकुमा उएदा को एक घंटे 19 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-15, 23-25, 21-18 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीन के झुइ सोंग से होगा.

Next Article

Exit mobile version