पुणे : उभरती हुई खिलाड़ी पी वी सिंधु की अगुआई में अवध वारियर्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग(आईबीएल )में यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स को 4 . 1 से हराकर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की.टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने वाले वारियर्स के आठ अंक हो गए हैं.
वारियर्स को के श्रीकांत ने पहला पुरुष एकल मैच जीतकर अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद सिंधु ने महिला एकल जीतकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दिल्ली ने पुरुष युगल मैच जीतकर वारियर्स की बढ़त को कम किया.लेकिन आरएमवी गुरुसाईदत्त ने दूसरा पुरुष एकल जीतकर अवध वारियर्स की पहली जीत सुनिश्चित की। मार्किस किडो और पिया जेड बर्नादेत ने इसके बाद मिश्रित युगल मैच अपने नाम करते हुए वारियर्स को 4 . 1 से जीत दिलाई.
थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड के विजेता श्रीकांत ने दिन के पहले मैच में बी साई प्रणीत को 21.14, 21.9 से हराकर अवध वारियर्स को 1.0 से आगे किया.विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने इसके बाद अरुणधति पंटावाने को 21.16, 21.17 से हराकर वारियर्स की बढ़त 2-0 कर दी.किएन कीट कू और बून होएंग टेन की मलेशिया की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी ने पुरुष युगल में हालांकि वारियर्स के मार्किस किडो और माथियास बो को 21 . 16, 21 . 19 से हराकर दिल्ली की उम्मीदें कायम रखी.
दूसरे पुरुष एकल में गुरुसाईदत्त ने कड़े मैच में डेरेन ल्यू को सीधे गेम में 21.16, 21.20 से हराकर वारियर्स की जीत तय की.किडो और बर्नादेत ने इसके बाद दिन के अंतिम मैच में वी दीजू और प्राजक्ता सावंत को 21.20, 21.19 से हराकर अपनी टीम को 4.1 की बड़ी जीत दिलाई.