अवध वारियर्स ने आईबीएल में पहली जीत दर्ज की
पुणे : उभरती हुई खिलाड़ी पी वी सिंधु की अगुआई में अवध वारियर्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग(आईबीएल )में यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स को 4 . 1 से हराकर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की.टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने वाले वारियर्स के आठ अंक हो गए हैं. वारियर्स को के श्रीकांत ने पहला पुरुष […]
पुणे : उभरती हुई खिलाड़ी पी वी सिंधु की अगुआई में अवध वारियर्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग(आईबीएल )में यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स को 4 . 1 से हराकर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की.टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने वाले वारियर्स के आठ अंक हो गए हैं.
वारियर्स को के श्रीकांत ने पहला पुरुष एकल मैच जीतकर अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद सिंधु ने महिला एकल जीतकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दिल्ली ने पुरुष युगल मैच जीतकर वारियर्स की बढ़त को कम किया.
लेकिन आरएमवी गुरुसाईदत्त ने दूसरा पुरुष एकल जीतकर अवध वारियर्स की पहली जीत सुनिश्चित की। मार्किस किडो और पिया जेड बर्नादेत ने इसके बाद मिश्रित युगल मैच अपने नाम करते हुए वारियर्स को 4 . 1 से जीत दिलाई.