Advertisement
सानिया करियर के 25वें युगल फाइनल में
न्यू हेवन : भारतीय शीर्ष टेनिस भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा यहां अपनी नई जोड़ीदार ङोंग ङोई के साथ डब्ल्यूटीए न्यू हेवन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। इसके साथ उन्होंने करियर में 25वें युगल फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि अपने नाम की. तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और ङोई की जोड़ी ने 690,000 डालर ईनामी […]
न्यू हेवन : भारतीय शीर्ष टेनिस भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा यहां अपनी नई जोड़ीदार ङोंग ङोई के साथ डब्ल्यूटीए न्यू हेवन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। इसके साथ उन्होंने करियर में 25वें युगल फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि अपने नाम की.
तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और ङोई की जोड़ी ने 690,000 डालर ईनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की सिल्विया सोलर इस्पिनोसा और कार्ला सुआरेज नावारो की जोड़ी को 6 . 3 , 6 . 3 से पराजित किया। यह टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के शुरु होने से पहले अंतिम टूर्नामेंट है.
अब उनकी भिड़ंत लिजेल हुबेर और नूरिया लागोस्तेरा विवेस और अनाबेल मेडिना गारिगुएज और कैटरीना स्रेबोतनिक की जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी. सानिया का यह साल का चौथा और ओवरआल 25वां फाइनल मुकाबला है, इनमें से वह 16 में जीत हासिल कर चुकी हैं.
ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी सानिया ने इस सत्र में अब तक दो खिताब जीते हैं. उन्होंने दोनों खिताब अमेरिकी जोड़ी बेथानी माटेक सैंड्स के साथ जीते हैं, जो अब केवल एकल मुकाबले ही खेल रही हैं. ङोई इस सत्र में सानिया की चौथी जोड़ीदार है. वह इससे पहले लिजेल हुबेर, माटेक सैंड्स और फ्लाविया पेनेटा के साथ खेल चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement