12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारियर्स के खिलाफ वापसी के इरादे से उतरेंगे मुंबई मास्टर्स

बेंगलूर : पिछले मैच में साइना नेहवाल की अगुआई वाली हैदराबाद हाटशाट्स के हाथों शिकस्त के बाद मुंबई मास्टर्स कल यहां इंडियन बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे. कल पहले मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने जीत […]

बेंगलूर : पिछले मैच में साइना नेहवाल की अगुआई वाली हैदराबाद हाटशाट्स के हाथों शिकस्त के बाद मुंबई मास्टर्स कल यहां इंडियन बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे.

कल पहले मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने जीत के साथ मुंबई मास्टर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद साइना की अगुआई हैदराबाद हाटशाट्स ने मजबूत वापसी करते हुए 3.2 से जीत दर्ज कर ली.

मुंबई के 13 अंक है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है जबकि कल रात कृष दिल्ली स्मैशर्स को 4.1 से हराने के बाद वारियर्स की टीम चौथे स्थान पर है.चोंग वेई के अलावा मार्क ज्वेबलर ने भी मुंबई की ओर से प्रभावी प्रदर्शन किया है लेकिन कल उन्हें थाईलैंड के सेनसोमबूनसक के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दूसरी तरफ वारियर्स की टीम में शामिल मलेशिया के वेंग फेई चोंग, आरएमवी गुरुसाईदत्त और थाईलैंड ओपन चैम्पियन के श्रीकांत उलटफेर करने में सक्षम हैं लेकिन इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है.

व्लादिमीर इवानोव और सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई को उम्मीद है कि वह वारियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहेगी. सिक्की ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और यह देखना रोचक होगा कि क्या चोंग वेई दिल्ली के खिलाफ मुकाबले की तरह मिश्रित युगल खेलने उतरते हैं या नहीं.

लगातार दो हार के बाद मुंबई की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ टाइन बाउन की जगह पीसी तुलसी को उतारा था लेकिन साइना ने महिला एकल मैच में उन्हें सिर्फ 28 मिनट में हरा दिया. अब यह देखना होगा कि मुंबई का थिंक टैंक उन्हें दूसरा मौका देता है या फिर दोबारा बाउन को कोर्ट पर उतारता है.

कल दिल्ली स्मैशर्स को 4.1 से हराने वाला वारियर्स इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा. इंडोनेशिया के मार्किस किडो और डेनमार्क के माथियास बो की जोड़ी ने पुरुष युगल में अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है लेकिन कल दिल्ली के खिलाफ इस जोड़ी को हार झेलनी पड़ी थी.

पुरुष एकल हालांकि टीम का कमजोर पक्ष है. दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी वेई फेंग चोंग उसके शीर्ष खिलाड़ी हैं लेकिन उनके लिए चोंग वेई, ज्वेबलर या इवानोव को हराना आसान नहीं होगा. के श्रीकांत ने अब तक प्रभावित किया है लेकिन मुंबई के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं होगी.

टीम की आइकन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहले दो मैचों में शिकस्त के बाद कल अरुणधति पंटावने को हराकर वापसी की थी और उन्हें मुंबई के खिलाफ जीत की उम्मीद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें