न्यूयार्क : भारत के सोमदेव देववर्मन यहां अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रा से केवल एक जीत दूर हैं, उन्होंने यहां क्वालीफायर के दूसरे राउंड में अमेरिका के रॉबी जिनेप्री पर चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की. छठे वरीय सोमदेव ने दो घंटे तक चले मुकाबले में जिनेप्री को 7.6 (4), 2.6, 6.2 से शिकस्त दी.
टाई ब्रेक में पहला सेट जीतने के बाद सोमदेव को दूसरे में तीन बार ब्रेक के मौके मिले लेकिन वह एक को भी अंक में तब्दील नहीं कर सके. वह दो बार अपनी सर्विस गंवा बैठे जिससे जिनेप्री ने वापसी की.
सोमदेव ने तीसरे सेट में यह गलती नहीं दोहरायी जिससे उन्हांने चार में से तीन मौकों का फायदा उठाकर तीसरे राउंड में जगह बनायी. यह सोमदेव और जिनेप्री के बीच दूसरी भिड़ंत है और अब इन दोनों का स्कोर 1.1 से बराबर है.
अब उनका सामना ब्रिटेन के जेम्स वार्ड से होगा. एक जीत अब उन्हें सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह दिला देगी. विश्व रैंकिंग में 113वें स्थान पर काबिज सोमदेव और विश्व रैंकिंग पर 173 नंबर पर काबिज जेम्स एक दूसरे के खिलाफ कभी नहीं खेले हैं.