साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता

नयी दिल्ली: विश्व में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने आज यहां थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को सीधे गेम में हराकर पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने एक चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:47 PM

नयी दिल्ली: विश्व में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने आज यहां थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को सीधे गेम में हराकर पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने एक चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया और दर्शकों के भारी समर्थन के बीच इंतानोन को 21-16, 21-14 से हराया.

साइना का अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकार्ड इससे पहले 5-3 का था और आज उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना भी नहीं करना पडा क्योंकि वह इंतानोन के भ्रमित करने वाले खेल के लिये तैयार थी. उन्होंने अपने बेहतर मूवमेंट और सटीक स्मैश से अपनी प्रतिद्वंद्वी को हताश किया और सत्र का दूसरा खिताब जीता.

चाइना ओपन का खिताब जीतने के बाद शानदार फार्म में चल रही साइना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी की हर चाल को अच्छी तरह से भांप लिया. तीसरी वरीयता प्राप्त इंतानोन कल स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ मैराथन सेमीफाइनल से थकी हुई थी जिसका प्रभाव उनके खेल पर दिखा. इससे उनके मूवमेंट धीमे पड गये थे.खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने साइना की जमकर हौसलाअफजाई की. दर्शक ह्यइंडिया, इंडियाह्ण और ह्यसाइना मैच जीतोह्ण चिल्ला रहे थे. इससे भी इंतानोन की एकाग्रता भंग हुई और वह इस मैच में प्रभाव छोडने में भी नाकाम रही.

साइना ने अपने दमदार स्मैश और विरोधी की सहज गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए जल्दी ही 11-5 से बढत बना ली. ब्रेक के बाद इंतानोन ने वापसी की कोशिश की और लंबी रैली लगाई. अपने कलात्मक ड्रिबल के जरिये उसने साइना की बढत कम करके स्कोर 10-12 कर दिया. साइना ने हालांकि उसे वापसी का मौका नहीं दिया और जल्दी ही फिर गेम पर पकड बना ली.

साइना के सटीक और दमदार स्ट्रोक्स का इंतानोन के पास कोई जवाब नहीं था. उसके स्ट्रोक्स या तो बाहर गए या लंबे चले गए जिससे साइना ने 20-12 से बढत बना ली. इंतानोन ने चार गेम अंक बनाये लेकिन साइना ने उसका स्ट्रोक लंबा जाने के बाद पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में साइड बदलने के बाद भी हालात नहीं बदले. साइना ने जल्दी ही 5-0 की बढत बना ली. इंतानोन ने कुछ अंक बनाये लेकिन ब्रेक तक साइना ने 11-6 की बढत बना ली. ब्रेक के बाद इंतानोन ने साइना को चुनौती दी लेकिन भारतीय स्टार ने 17-11 से बढत बनाई.

इंतानोन ने अंतर 18-14 का किया लेकिन थाई खिलाडी का स्ट्रोक दो बार बाहर जाने से साइना ने मैच प्वाइंट और खिताब जीत लिया.साइना ने जनवरी में लखनउ में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीता था. इसके बाद आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी. वह कल स्पेन की कैरोलिना मारिन के सेमीफाइनल में हारने के बाद से दुनिया की नंबर एक खिलाडी भी बन गई.

Next Article

Exit mobile version