नयी दिल्ली : पहला इंडिया ओपन सुपर सीरिज खिताब जीतने के बाद राहत महसूस कर रही बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि उसके दिमाग से बड़ा बोझ उतर गया है क्योंकि यह टूर्नामेंट वह कभी नहीं जीत सकी थी.
साइना ने जीत के बाद कहा , मुझे लगता है कि मेरे दिमाग से भारी बोझ उतर गया. पिछले चार साल से मैं प्री क्वार्टर या क्वार्टर फाइनल में हार रही थी. पहली बार मैं फाइनल में पहुंची और जीती. इस टूर्नामेंट में मेरे लिए कई सरप्राइज थे. नंबर वन की रैंकिंग और खिताब. मुझे खुद पर गर्व है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतने संघर्ष के बाद यह दिन भी आयेगा.
यह मेरे कैरियर का सर्वश्रेष्ठ दौर है. उसने कहा , मुझे लगता है कि मेरा प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. मैं पिछले दो महीने में तीन फाइनल में पहुंची और यह आसान नहीं था. भविष्य के बारे में पूछने पर साइना ने कहा , खिताब से मेरी भूख जग जाती है. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में अधिक से अधिक खिताब जीत सकूंगी. चोटरहित और फिट रहूंगी.