न्यूयार्क : दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन की तैयारियों से ब्रेक लेकर कल संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया जहां उन्होंने युवाओं को वैश्विक स्तर पर स्टार बनने के लिए उनकी तरह की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया.
सर्बिया के 26 वर्षीय जोकोविच ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में कहा कि वह अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट सम्प्रास को देखकर टेनिस खेलने के लिए प्रेरित हुए. इस दौरान छह अप्रैल को विकास और शांति के लिए अंतराष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया गया.
जोकोविच ने कहा, मैं उसके (सम्प्रास) जैसा बनने का सपना देखता था, दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी.उन्होंने कहा, यह लक्ष्य हासिल करने में मुझे 13 साल लगे. उम्मीद करता हूं कि यह अंतरराष्ट्रीय दिवस हमें फेयर प्ले, टीम वर्क और विरोधी का सम्मान जैसी खेल भावनाओं के लिए प्रेरित करेगा. जोकोविच इसके बाद अमेरिकी ओपन के आयोजन स्थल फ्लशिंग मिडोज भी पहुंचे जहां सोमवार को सत्र का अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट शुरु होगा.