साइना बनी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी, बैडमिंटन महासंघ ने आधिकारिक घोषणा की

नयी दिल्ली : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवालआज आधिकारिक रूप से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ ने ताजा रैंकिंग जारी की है. वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साइना ने चीन की लि शूरुइ को तीसरे स्थान पर धकेला जबकि स्पेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 3:31 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवालआज आधिकारिक रूप से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ ने ताजा रैंकिंग जारी की है. वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साइना ने चीन की लि शूरुइ को तीसरे स्थान पर धकेला जबकि स्पेन की कैरोलिना मारिन दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.

साइना ने 29 मार्च को इंडिया ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता था. उसका नंबर वन पर पहुंचना तय हो गया था जब मारिन इंडिया ओपन सेमीफाइनल में हार गयी थी.वह नंबर वन तक पहुंची दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. प्रकाश पदुकोण अपने कैरियर में पुरुष रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे. उदीयमान खिलाड़ी पी वी सिंधू नौवें स्थान पर बरकरार हैं. साइना ने थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को हराकर इंडिया ओपन जीतने के बाद कहा था , मैं लगातार अच्छा खेल रही हूं.

पिछले दो महीने में तीन फाइनल में पहुंची जो आसान नहीं था. इससे मेरी जीत की भूख बढ़ी है. उम्मीद है कि मैं फिट और चोटरहित रहकर अधिक खिताब जीतूंगी. पुरुष वर्ग में इंडिया ओपन चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत चौथे स्थान पर हैं जबकि चीन के चेन लोंग शीर्ष पर हैं.

Next Article

Exit mobile version