मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

कुआलालम्पुर : बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में आधिकारिक तौर पर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली साइना नेहवाल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां चीनी क्वालीफायर झूइ याओ को सीधे गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इंडिया ओपन की खिताबी जीत के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 6:09 PM

कुआलालम्पुर : बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में आधिकारिक तौर पर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली साइना नेहवाल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां चीनी क्वालीफायर झूइ याओ को सीधे गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

इंडिया ओपन की खिताबी जीत के दौरान विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली साइना महिला एकल के एकतरफा मुकाबले में याओ को केवल 30 मिनट में 21-13, 21-9 से हराया. उनका अगला मुकाबला चीन की एक अन्य खिलाड़ी और विश्व में 15वें रैंकिंग की सुन यू से होगा.

पिछले महीने लगातार दो खिताब जीतने वाले विश्व के नंबर किदाम्बी श्रीकांत हालांकि आज दूसरे दौर में हार गये. उन्हें पुरुष एकल में चीन के टियान हुवेई से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पडा. इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप और इंडोनेशियाई मास्टर्स विजेता एच एस प्रणय भी हारकर बाहर हो गये हैं. चोटों के कारण लचर फार्म में चल रहे कश्यप आज विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर खिसक गये थे. उन्हें चीन के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी चेन लोंग के हाथों 10-21, 6-21 से हार का सामना करना पडा.

इंडिया ओपन में कुछ शीर्ष खिलाडियों को हराने के बाद तीन पायदान चढकर 14वें स्थान पर काबिज होने वाले प्रणय को दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीनी खिलाड़ी लिन डैन ने 21-15, 14-21 से हराया. यह मैच 52 मिनट तक चला.

ज्वाला गुटा और अश्विनी पोनप्पा की राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता जोडी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पडा. उन्हें नित्या कृष्णंदा माहेश्वरी और ग्रेसिया पोली की छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोडी के हाथों एक घंटे चले मैच में 23-21, 8-21, 17-21 से हार झेलनी पडी. वह याओ ही थी जिसने पिछले साल मलेशियाई ओपन में साइना के अभियान पर रोक लगायी थी लेकिन आज भारतीय खिलाड़ी ने बेहतर मूवमेंट और शक्तिशाली स्ट्रोक से अपनी इस प्रतिद्वंद्वी को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोडी.

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को याओ के खिलाफ खास मेहनत नहीं करनी पडी. चीनी खिलाड़ी पहले गेम में केवल एक बार 11-12 के स्कोर पर साइना के करीब पहुंची लेकिन भारतीय खिलाडी ने जल्द ही हावी होकर 1-0 की बढत हासिल कर ली. दूसरे गेम में साइना ने 3-3 के स्कोर से धीरे धीरे बढत बनानी शुरु की और फिर आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया.

साइना के सामने अब सुन है जिनके खिलाफ उनका 2-1 का रिकार्ड है. सुन ने 2013 चाइना ओपन के दौरान साइना को हराया था. यदि साइना कल भी जीत दर्ज कर लेती है तो उनका सामना विश्व की नंबर दो खिलाड़ी ली झूरेई या पांचवीं वरीय वांग यिहान से हो सकता है.

स्विस ग्रां प्री गोल्ड और इंडिया सुपर सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत को आज झटका लगा जब वह टियान का सामना नहीं कर पाये. चीनी खिलाड़ी ने शुरु में 4-1 की बढत बनायी. श्रीकांत ने वापसी करके स्कोर 5-5 से बराबर किया लेकिन वह अपने प्रतिद्वंद्वी को पहले गेम में किसी तरह की चुनौती नहीं दे पाये. श्रीकांत ने दूसरे गेम में सकारात्मक शुरुआत की लेकिन वह 7-3 से बढत का फायदा नहीं उठा पाये. टियान ने जल्द ही स्कोर 10-10 से बराबर किया और फिर विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Next Article

Exit mobile version