भारत ने पाक को हराकर इमर्जिंग कप जीता

सिंगापुर: सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मनप्रीत जुनेजा के रणनीतिक अर्धशतकों की मदद से भारत अंडर.23 ने आज यहां फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 98 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर एशियाई क्रिकेट परिषद इमजिर्ग टीम कप का खिताब जीता.भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान अंडर.23 के कप्तान हमद आजम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 2:36 PM

सिंगापुर: सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मनप्रीत जुनेजा के रणनीतिक अर्धशतकों की मदद से भारत अंडर.23 ने आज यहां फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 98 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर एशियाई क्रिकेट परिषद इमजिर्ग टीम कप का खिताब जीता.भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान अंडर.23 के कप्तान हमद आजम का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित करके उसकी पूरी टीम 47 ओवर में 159 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद राहुल ( नाबाद 93 ) और जुनेजा ( नाबाद 51 ) ने दूसरे विकेट के लिये 132 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने 33 . 4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया.

भारत की जीत की नींव आफ स्पिनर बाबा अपराजित ( 28 रन देकर तीन विकेट ), कप्तान सूर्यकुमार यादव ( 20 रन देकर दो विकेट ) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ( 20 रन देकर दो विकेट ) ने रखी. इन तीनों ने पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी नहीं खेलने दी. उस्मान सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 41 रन बनाये लेकिन एक समय उसका स्कोर नौ विकेट पर 107 रन था. उस्मान कादिर ( 33 ) और एहसान आदिल ( नाबाद 20 ) ने आखिरी विकेट के लिये 52 रन जोड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया.

छोटे लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने रणनीतिक बल्लेबाजी की. ठीक एक साल पहले आस्ट्रेलिया में भारत को अंडर.19 कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले उन्मुक्त चंद ने सकारात्मक शुरुआत की. उन्होंने बिलावल भट्टी के ओवर में दो चौके लगाये लेकिन बायें हाथ के स्पिनर रजा हसन के अगले ओवर में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चल गयी. उन्मुक्त ने 15 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version