मुंबई मास्टर्स को हरा सेमीफाइनल के करीब अवध वारियर्स
बेंगलूर : पी वी सिंधु की अगुवाई में अवध वारियर्स ने यहां इंडियन बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स को 3.2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया.दोनों टीमों के बीच चौथे मैच तक मुकाबला बराबरी का था लेकिन निर्णायक मुकाबले में वारियर्स की मार्किस किडो और पिया बेर्नाडेथ की मिश्रित युगल जोड़ी […]
बेंगलूर : पी वी सिंधु की अगुवाई में अवध वारियर्स ने यहां इंडियन बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स को 3.2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया.दोनों टीमों के बीच चौथे मैच तक मुकाबला बराबरी का था लेकिन निर्णायक मुकाबले में वारियर्स की मार्किस किडो और पिया बेर्नाडेथ की मिश्रित युगल जोड़ी ने मास्टर्स के व्लादीमिर इवानोव और सिकि रेड्डी को 21.19, 21.15 से हराकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
वारियर्स अब दो जीत और दो हार के बाद 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. उनका सामना 26 अगस्त को हैदराबाद में दूसरे स्थान पर काबिज पुणे पिस्टंस से होगा. मास्टर्स हारने के बाद भी पांच मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.
वारियर्स की पी वी सिंधु और मास्टर्स के इवानोव ने अपने अपने एकल मैच जीतकर स्कोर 1.1 से बराबर कर दिया था. इवानोव ने आरएमवी गुरुसाइदत्त को 21.18, 20.21, 11.9 से मात दी. इसके बाद सिंधु ने दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी टाइन बाउन को 21.12, 19.21, 11.8 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया.
तीसरे मैच में मार्किस किडो और मथियास बो ने मास्टर्स के बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री को 21 . 16,, 21 . 14 से हराकर वारियर्स की उम्मीदें कायम रखी. मास्टर्स ने हालांकि शानदार वापसी की जब दूसरे पुरुष एकल मैच में ली चोंग वेई ने वारियर्स के के श्रीकांत को 21.15, 20.21, 11.5 से हरा दिया. इसके बाद मिश्रित युगल में वारियर्स ने बाजी मार ली.