11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मैशर्स ने बंगा बीट्स को 4.1 से हराया

बेंगलूर : ज्वाला गुट्टा की अगुवाई में कृष दिल्ली स्मैशर्स ने मेजबान बंगा बीट्स को 4 . 1 से हराकर इंडियन बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगा दी है.इस हार के बाद बीट्स चार मैचों में एक जीत और तीन हार के बाद नौ अंक लेकर सबसे नीचे है. बीट्स को कल […]

बेंगलूर : ज्वाला गुट्टा की अगुवाई में कृष दिल्ली स्मैशर्स ने मेजबान बंगा बीट्स को 4 . 1 से हराकर इंडियन बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगा दी है.इस हार के बाद बीट्स चार मैचों में एक जीत और तीन हार के बाद नौ अंक लेकर सबसे नीचे है.

बीट्स को कल शीर्ष पर काबिज हैदराबाद हाटशाट्स से खेलना है. हैदराबाद चार मैचों में 15 अंक लेकर शीर्ष पर है.इस जीत के बाद स्मैशर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें जगा ली है बशर्ते हैदराबाद और अवध वारियर्स अपने अगले मैच बुरी तरह से हार जायें.

दोनों 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. पी वी सिंधु की अवध वारियर्स उनके एक अंक आगे है.बेंगलूर को यह मैच बड़े अंतर से जीतना था लेकिन स्मैशर्स ने मुकाबला एकतरफा बना दिया. पी कश्यप ने हालांकि अच्छी शुरुआत करते हुए बी साइ प्रणीत को 21 . 15, 21 . 11 से हराकर टीम को 1 . 0 से बढत दिलाई.

स्पेन की कैरोलिना मारिन हालांकि थाईलैंड की निचाओन जिंडापोन को हरा नहीं सकी और अपना मुकाबला 17 . 21, 21 . 15, 9 . 11 से हार गई.

इसके बाद बून हयोग तान और कियेन कीट कू ने पुरुष युगल में स्मैशर्स के कास्र्टन मोंगेंसेन और अक्षय देवलकर को 21 . 11, 11 . 21, 11 . 7 से हराकर स्मैशर्स को 2 . 1 से बढत दिलाई.

स्मैशर्स के एच एस प्रणय ने बीट्स के अरविंद भट को 21 . 18, 7 . 21, 11 . 8 से मात दी. गुट्टा और वी दीजू की मिश्रित युगल टीम ने बीट्स के मोगेंसेन और मारिन को 21 . 16, 15 . 21, 11 . 9 से हराकर टीम को 4 . 1 से जीत दिलाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें