बेंगलूर : ज्वाला गुट्टा की अगुवाई में कृष दिल्ली स्मैशर्स ने मेजबान बंगा बीट्स को 4 . 1 से हराकर इंडियन बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगा दी है.इस हार के बाद बीट्स चार मैचों में एक जीत और तीन हार के बाद नौ अंक लेकर सबसे नीचे है.
दोनों 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. पी वी सिंधु की अवध वारियर्स उनके एक अंक आगे है.
इसके बाद बून हयोग तान और कियेन कीट कू ने पुरुष युगल में स्मैशर्स के कास्र्टन मोंगेंसेन और अक्षय देवलकर को 21 . 11, 11 . 21, 11 . 7 से हराकर स्मैशर्स को 2 . 1 से बढत दिलाई.
स्मैशर्स के एच एस प्रणय ने बीट्स के अरविंद भट को 21 . 18, 7 . 21, 11 . 8 से मात दी. गुट्टा और वी दीजू की मिश्रित युगल टीम ने बीट्स के मोगेंसेन और मारिन को 21 . 16, 15 . 21, 11 . 9 से हराकर टीम को 4 . 1 से जीत दिलाई.