गुडगांव : गले में चोट लगने के कारण लकवे का शिकार हुई हरियाणा की एक राष्ट्रीय स्तर की जिम्नास्ट रिकार्ड समय पर अपने पैरों पर खड़ी हो गई जिससे उसका उपचार कर रहे डाक्टर भी हैरान हैं. अठारह बरस के सचिन को अभ्यास सत्र के दौरान गिरने से चोट लगी थी जिससे उसके गले की हड्डी टूट गई थी. उसके कोच ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कहा कि उसके हाथ और पैर में लकवा मार गया है.
पारस अस्पताल में डाक्टरों ने उसके गले की सर्जरी की. डॉक्टर अरुण भनोत ने कहा , चोट लगने के कुछ देर बाद ही उपचार शुरु हो गया. उसके गले की हड्डी खिसक गई थी जिससे उसे लकवा मार गया था. उन्होंने कहा , अगली सुबह उसका ऑपरेशन किया गया और एक साथ दो सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद से उसने गजब का सुधार दिखाया और तीन दिन के भीतर अपने पैर पर खड़ा हो गया.