हैदराबाद : स्टार शटलर और हैदराबाद हाटशाट्स की आइकन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि इंडोनेशिया के तौफिक हिदायत के अनुभव से उनकी टीम को काफी मदद मिलेगी.
दुनिया की तीसरे नंबर की महिला खिलाड़ी ने कहा कि हिदायत का अनुभव उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिये अच्छा है और वह टीम के लिये काफी अहम हैं. साइना ने कहा, ‘‘तौफिक का अनुभव निश्चित रुप से टीम के लिये काफी अहम है.’’
इस भारतीय स्टार ने कहा, ‘‘मैं यह जानकर हैरान हूं कि पूरे भारत में मेरे इतने सारे प्रशंसक हैं और दर्शकों का समर्थन काफी प्रेरणादायी है. ’’ हैदराबाद हाटशाट्स टीम ने अब तक चार मैच जीते हैं. वह कल यहां बेंगलूर टीम बंगा बीट्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी.