नई दिल्ली : बलराज सर्बिया के ज्रेनजानिन में समाप्त हुई कैडेट विश्व चैम्पियनशिप के 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रुस के बातरेबेक तकाकुलोव के खिलाफ मुकाबले में हारकर स्वर्ण पदक से चूक गये और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा जिससे भारतीय पहलवानों ने प्रतियोगिता में केवल दो पदक प्राप्त किये.
बलराज ने रुसी पहलवान के खिलाफ 5.3 से जीत दर्ज की. भारत को जतिन ने 42 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल रेपेशाज फाइनल में कांस्य पदक दिलाया. चार भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान विकास (63 किग्रा), रविंदर (50 किग्रा), अमित (58 किग्रा) और प्रीतम (69 किग्रा) अपने फाइनल रेपेशाज में हारने से पदक से चूक गये.
भारत इस छह दिवसीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले 48 देशों में कैडेट फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा. रुस ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए कैडेट फ्रीस्टाइल खिताब अपने नाम किया. अजरबेजान दूसरे और ईरान तीसरे नंबर पर रहा.
हालांकि महिला पहलवान बिदयारानी पोतशांगबम (43 किग्रा), दिव्या ककरान (60 किग्रा), बबीता (65 किग्रा) और पूजा (70 किग्रा) ने अपने वजन वर्गों के रेपेशाज फाइनल में जगह बनायी लेकिन इनमें से कोई भी पदक नहीं हासिल कर सकीं. टीम रैंकिंग में भारत की महिलायें सातवें स्थान पर रहीं.