इपोह (मलेशिया) : गोलकीपर पी आर श्रीजेश के बेहतरीन खेल के दम पर दो बार के चैंपियन भारत ने आज यहां पूल बी के मैच में मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी.
भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पूल ए में मेजबान मलेशिया को 4-1 से हराकर पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुका है. भारतीयों ने प्रेरणादायी प्रदर्शन किया तथा दोनों हाफ में एक एक गोल किया. वी आर रघुनाथ (छठे मिनट) और मनदीप सिंह (65वें मिनट) ने गोल करके भारत को आठ देशों के टूर्नामेंट के दूसरी जीत दिलायी.
अगले साल हालैंड के हेग में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के लिये भारत को यह टूर्नामेंट हर हाल में जीतना होगा. उसने अपने पहले मैच में ओमान को 8-0 से हराया था.
भारतीयों ने शानदार शुरुआत की और शुरु में ही दबदबा बना दिया. पहले हाफ में शुरु में भारतीयों ने दोनों छोर से हमले किये. भारतीय टीम को अपने गोलकीपर श्रीजेश का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने छह से सात गोल बचाये. उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया.
रघुनाथ ने मैच के शुरु में ही गोल करके कोरियाई टीम को सकते में डाल दिया था. इस डिफेंडर ने भारत को मिले पहले पेनल्टी कार्नर पर तेजतर्रार ड्रैग फ्लिक से कोरियाई गोलकीपर ली म्यूंग हो को छकाया.