सानिया दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के करीब

नयी दिल्ली : मार्टिना हिंगिस के साथ मियामी ओपन का खिताब जीतकर 1000 रैंकिंग अंक हासिल करने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा ने आज विश्व की नंबर एक युगल खिलाडी बनने की तरफ मजबूत कदम बढाये. सानिया अभी महिला युगल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बनी हुई है लेकिन विश्व की नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 11:49 AM

नयी दिल्ली : मार्टिना हिंगिस के साथ मियामी ओपन का खिताब जीतकर 1000 रैंकिंग अंक हासिल करने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा ने आज विश्व की नंबर एक युगल खिलाडी बनने की तरफ मजबूत कदम बढाये. सानिया अभी महिला युगल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बनी हुई है लेकिन विश्व की नंबर एक इटली की सारा ईरानी और राबर्टा विन्सी से वह अब केवल 145 अंक पीछे है. ईरानी और विन्सी दोनों के 7640 अंक हैं. हिंगिस के साथ लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली सानिया 7495 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. सानिया ने सोशल साइट पर ट्राफी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा चेम्पियन ऑफ मियामी

सानिया को अब विश्व की नंबर एक खिलाडी बनने के लिएइस सप्ताह चार्ल्सटन में शुरूहोने वाले फेमिली सर्किल कप में जीत दर्ज करनी होगी. यहां सानिया और हिंगिस को शीर्ष वरीयता दी गयी है. यह टूर्नामेंट हालांकि हरे क्लेकोर्ट पर खेला जाएगा. सानिया और उनकी जोडीदार को ऐसे कोर्ट पर बिना अभ्यास के इस टूर्नामेंट में खेलना होगा. यह लाल रंग के क्लेकोर्ट से थोडा तेज होता है.
सानिया ने 2011 में इलेना वेसनिना के साथ मिलकर चाल्र्सटन में महिला युगल खिताब जीता था. इस बीच डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग अंकिता रैना एक पायदान उपर 252वें स्थान पर पहुंच गयी.एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन एकल में भारत के शीर्ष खिलाडी बने हुए हैं. वह विश्व रैंकिंग में पांच पायदान उपर 171वें स्थान पर पहुंच गये हैं. रामकुमार रामनाथन 233वें नंबर के साथ भारतीयों में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 पायदान की छलांग लगायी. इनके बाद युकी भांबरी ( 251 ) का नंबर आता है जो छह पायदान उपर चढे. युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस 23वें जबकि रोहन बोपन्ना 24वें स्थान पर हैं. ये दोनों खिलाडी दो . दो पायदान आगे बढे हैं.

Next Article

Exit mobile version