सेरेना विलियम्स ने आठवीं बार मियामी खिताब जीता

मियामी : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आज यहां स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर मियामी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट का आठवां खिताब जीता. सेरेना ने महिला एकल के फाइनल में नवारो पर 6-2, 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की. अमेरिका की 33 वर्षीय सेरेना ने लगातार तीसरे साल मियामी टूर्नामेंट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 2:25 PM

मियामी : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आज यहां स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर मियामी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट का आठवां खिताब जीता. सेरेना ने महिला एकल के फाइनल में नवारो पर 6-2, 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की.

अमेरिका की 33 वर्षीय सेरेना ने लगातार तीसरे साल मियामी टूर्नामेंट का खिताब जीता है. वह इससे पहले 2002 से 2004 तक लगातार तीन और फिर 2007 और 2008 में लगातार दो बार यह खिताब जीत चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version