Loading election data...

अजलान शाह : ऑस्ट्रेलिया ने कनाडा को 7-0, न्यूजीलैंड ने मलेशिया को 4-2 से हराया

इपोह (मलेशिया) : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताब के अपने बचाव की शानदार शुरुआत करते हुए कनाडा को 7-0 से रौंद दिया जबकि न्यूजीलैंड ने मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराया. दिन के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो क्वार्टर में सिर्फ दो गोल दागे लेकिन अंतिम क्वार्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 3:14 PM

इपोह (मलेशिया) : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताब के अपने बचाव की शानदार शुरुआत करते हुए कनाडा को 7-0 से रौंद दिया जबकि न्यूजीलैंड ने मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराया. दिन के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो क्वार्टर में सिर्फ दो गोल दागे लेकिन अंतिम क्वार्टर में जोरदार हमले किए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण कर रहे टिम क्रास (12वें मिनट) ने पहला गोल किया जिसके बाद डाइलन वोदरस्पून (13वें मिनट), एडी ओकेनडेन (43वें मिनट), जेमी ड्वेयर (52वें मिनट), ट्रेंट मिटन (53वें मिनट), ग्लेन सिम्पसन (54वें मिनट) और जेकब वेटन (56वें मिनट) ने गोल दागे. मैच ड्वेयर के लिए विशेष रहा जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक हाकी मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने और अपना 207वां गोल दागने में भी सफल रहे.

ड्वेयर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 322वां मैच खेलते हुए जे स्टेसी को पीछे छोडा जिन्होंने 321 मैच खेले थे. दिन के अंतिम मैच में सातवें नंबर की न्यूजीलैंड की टीम ने 12वें नंबर के मलेशिया को हराया.
न्यूजीलैंड ने निक हेग (चौथे मिनट) और कप्तान साइमन चाइल्ड के गोल की मदद से बढत बनाई लेकिन रमादान रोस्ली (20वें मिनट) और शाहरुन अब्दुल्ला (52वें मिनट) ने मेजबान टीम को 2-2 से बराबर कर दिया. एंडी हेवर्ड (55वें मिनट) और शाय नील (57वें मिनट) ने हालांकि आखिरी पांच मिनट में दो गोल दागकर न्यूजीलैंड को तीन अंक दिला दिए.

Next Article

Exit mobile version