23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर ओपन में नहीं खेलेंगी साइना, श्रीकांत करेंगे भारत की अगुआई

सिंगापुर : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पिछले कुछ हफ्ते लगातार शीर्ष स्तर पर खेलने के बाद तरोताजा होने के लिए तीन लाख डालर इनामी सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता से हट गई हैं. साइना की गैरमौजूदगी में किदांबी श्रीकांत भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे. मुख्य वर्ग के मुकाबले सिंगापुर इंडोर स्टेडियम […]

सिंगापुर : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पिछले कुछ हफ्ते लगातार शीर्ष स्तर पर खेलने के बाद तरोताजा होने के लिए तीन लाख डालर इनामी सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता से हट गई हैं. साइना की गैरमौजूदगी में किदांबी श्रीकांत भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे. मुख्य वर्ग के मुकाबले सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में बुधवार से शुरु होंगे.

भारत की स्टार खिलाड़ी साइना के लिए पिछला महीना काफी व्यस्त रहा जिसमें वह ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप, इंडिया ओपन सुपर सीरीज और मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में खेली. साइना बर्मिंघम और नई दिल्ली में फाइनल में खेली जबकि पिछले हफ्ते कुआलालंपुर में सेमीफाइनल में करीबी मुकाबले में चीन की ली शुएरुई के खिलाफ हार गई.

जनवरी में लखनउ में इंडिया ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली साइना ने कहा, पिछला महीने काफी व्यस्त रहा. मैंने तीन टूर्नामेंट खेले और उनमे से दो के फाइनल में पहुंची. मैं अपने उपर अधिक बोझ नहीं डालना चाहती. यह काफी महत्वपूर्ण वर्ष है इसलिए मैंने सोचा कि एक हफ्ते की ट्रेनिंग करुंगी और फिर एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खेलूंगी. पीवी सिंधू भी सिंगापुर ओपन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी क्योंकि पिछले महीने चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने अभी ट्रेनिंग शुरु की है.

इस 19 वर्षीय स्टार के चीन के वुहान में 21 से 26 अप्रैल तक होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के साथ वापसी करने की उम्मीद है. पिछले महीने स्विस ग्रां प्री गोल्ड और इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन के खिलाफ करेंगे. श्रीकांत ने पिछले साल भी एनगुएन को इस टूर्नामेंट में हराया था.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप को पहले दौर में कोरिया के ली ह्युन इल का सामना करना है. कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ कश्यप का रिकार्ड अच्छा नहीं है और दोनों खिलाडियों के बीच हुए चार मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाया है.

इंडोनेशिया मास्टर्स विजेता एचएस प्रणय को पहले दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट की चुनौती का सामना करना है. प्रणय ने दो बार विन्सेंट को हराया है लेकिन पिछली बार मकाउ ओपन में जब दोनों खिलाडी भिडे थे तो हांगकांग के खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी.

महिला एकल में भारत की एकमात्र उम्मीद पीसी तुलसी है और वह अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की लाइन जाएरसफेल्ट के खिलाफ करेंगी. महिला युगल में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोडी को कोरिया की गो आह रा और यू हेई वोन की जोडी के खिलाफ खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें