17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट : न्यूजीलैंड ने भारत को 1-2 से हराया

इपोह (मलेशिया) : डिफेंडरों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को अंतिम लम्हों में गोल खाने के कारण आज यहां 24वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे लीग मैच में बेहतर रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पडी. दबाव के समय ढिलाई बरतने के कारण भारत को […]

इपोह (मलेशिया) : डिफेंडरों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को अंतिम लम्हों में गोल खाने के कारण आज यहां 24वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे लीग मैच में बेहतर रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पडी. दबाव के समय ढिलाई बरतने के कारण भारत को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पडा. छह देशों की प्रतियोगिता में यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है.

मध्यांतर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई जिसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान साइमन चाइल्ड ने 38वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को 1-0 की बढत दिलाई. स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने 43वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर किय लेकिन एंडी हेवर्ड (55वें मिनट) ने मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित. भारत के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद दूसरे मैच में पाल वान ऐस के मार्गदर्शन में यह टीम की पहली हार है.

इस जीत से न्यूजीलैंड ने दो मैचों से अधिकतम छह अंक हासिल किए हैं जबकि भारत का इतने ही मैचों में एक अंक है. भारत ने शुरुआती 30 मिनट में बेहतर खेल दिखाया लेकिन गोल का पहला मौका न्यूजीलैंड ने बनाया जब ह्यूगो इंगलिस उस समय गोल करने से चूक गए जबकि उन्हें सिर्फ भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को छकाना था. खेल जब गति पकड रहा था तब तेज बारिश के कारण अंपायरों को खेल रोकना पडा.
बारिश के कारण खेल लगभग 10 मिनट तक रुका रहा. खेल दोबारा शुरु होने पर भारत को गोल करने का अच्छा मौका मिला लेकिन रमनदीप सिंह शाट को सीधे गोलकीपर डेवोन मैनचेस्टर के पैड पर मार गए. दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन मनप्रीत सिंह की गलती के कारण टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई.
न्यूजीलैंड ने इसके बाद भारत पर दबाव बनाया जिससे भारतीय टीम ने लय खो दी. न्यूजीलैंड को इसके बाद पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी. मध्यांतर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ की शुरुआत में ही आकाशदीप को मौका मिला लेकिन निकिन थिमैया के पास पर उनका शाट सीधे विरोधी गोलकीपर के पास पहुंच गया.
न्यूजीलैंड को इसके बाद दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम इसका भी फायदा नहीं उठा सकी. न्यूजीलैंड ने मैच के 38वें मिनट में पहला गोल दागा जब चाइल्ड ने शाय नील के पास को डिफलेक्ट करके गोल में पहुंचा दिया. दूसरे पेनल्टी कार्नर पर वीआर रघुनाथ का प्रयास विफल रहा लेकिन आकाशदीप ने रिबाउंड पर गोल करके टीम को बराबरी दिला दी. भारत को इसके बाद तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला और एक बार फिर मनप्रीत गेंद को सही तरीके से रोकने में नाकाम रहे.
न्यूजीलैंड के बढते दबाव के बीच भारतीय डिफेंस ने एक बार फिर गलती करते हुए 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर गंवाया और हेवर्ड ने टीम के इस तीसरे पेनल्टी कार्नर को श्रीजेश के बायीं तरफ से गोल में पहुंचाकर टीम को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. न्यूजीलैंड ने इसके बाद भारत को गोल से वंचित रखते हुए जीत दर्ज की. कल आराम का दिन है जिसके बाद भारत आठ अप्रैल को मेजबान मलेशिया से भिडेगा जबकि न्यूजीलैंड को कनाडा का सामना करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें