हार के बाद भारतीय हॉकी कोच ने कहा, हमें गलतियों में कमी लानी होगी

इपोह : न्यूजीलैंड के हाथों अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 1-2 की हार के बाद टीम के नये मुख्य कोच पाल वान ऐस ने कहा कि मैदान पर लगातार दूसरे दिन बेहतर टीम होने के बावजूद नतीजा निराशाजनक रहा. भारत ने कल दक्षिण कोरिया से 1-1 ड्रॉ खेला था. टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:05 PM

इपोह : न्यूजीलैंड के हाथों अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 1-2 की हार के बाद टीम के नये मुख्य कोच पाल वान ऐस ने कहा कि मैदान पर लगातार दूसरे दिन बेहतर टीम होने के बावजूद नतीजा निराशाजनक रहा. भारत ने कल दक्षिण कोरिया से 1-1 ड्रॉ खेला था. टीम को आज अंतिम लम्हों में गोल गंवाने के कारण हार का सामना करना पडा.

मध्यांतर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थी जिसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान साइमन चाइल्ड ने 38वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने 43वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर किया लेकिन एंडी हेवर्ड (55वें मिनट) ने मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की.

नीदरलैंड के कोच वान ऐस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि हमने अच्छा मैच खेला, विशेषकर तीसरे और चौथे क्वार्टर की शुरुआत में. हम उन पर दबाव बना रहे थे और उनके लिए मुश्किलें पैदा की और गोल करने के कुछ मौके भी बनाए. मुझे लगता है कि हमने मैच में अधिक समय दबदबा बनाया लेकिन दुर्भाग्य से अंतिम छह मिनट में हमने पेनल्टी कार्नर गंवाया. मुझे लगता है कि यह मानसिकता से जुडा मामला है. वान ऐस ने कहा कि न्यूजीलैंड के खेल में कुछ भी नया नहीं था और भारत को बेवकूफाना गलतियों में कमी करने की जरुरत है.
कोच ने कहा, ऐसा नहीं है कि उन्होंने (न्यूजीलैंड ने) अपनी रणनीति से मुझे हैरान किया. उन्होंने वही किया जो वे हमेशा करते हैं. कुछ लंबी गेंद खेली और उनके पास अच्छा पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ (हेवर्ड) है. मुझे लगता है कि हमारी गलतियों में कमी आनी चाहिए. इस बीच न्यूजीलैंड के कोच कोलिन बाच ने टीम की लगातार दूसरी जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, मैं दूसरी जीत से खुश हूं लेकिन यह कडा मैच था. दोनों टीमों ने समय समय पर अपने रवैये में रुढिवादिता दिखाई.

Next Article

Exit mobile version