हॉकी अधिकारियों से मिले शरीफ पर अभी सहायता नहीं
कराची : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान हॉकी महासंघ :पीएचएफ: के लिए समय निकाला लेकिन अभी उन्होंने राष्ट्रीय खेल के लिए कोष जारी करने का कोई वादा नहीं किया है. पीएचएफ अध्यक्ष अख्तर रसूल से इस्लामाबाद में राष्ट्रीय असेंबली के सत्र के इतर प्रधानमंत्री शरीफ ने कुछ समय […]
कराची : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान हॉकी महासंघ :पीएचएफ: के लिए समय निकाला लेकिन अभी उन्होंने राष्ट्रीय खेल के लिए कोष जारी करने का कोई वादा नहीं किया है. पीएचएफ अध्यक्ष अख्तर रसूल से इस्लामाबाद में राष्ट्रीय असेंबली के सत्र के इतर प्रधानमंत्री शरीफ ने कुछ समय के लिए मुलाकात की.
रसूल ने संघीय सूचना मंत्री परवेज रशीद के साथ भी लंबी बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक के हॉकी संकट पर विस्तृत चर्चा की गई. रसूल ने कहा, दोनों बैठक सकारात्मक और रचनात्मक रही और मैंने प्रधानमंत्री और संघीय मंत्री को हॉकी के लिए पैसे की आपात जरुरत की जानकारी दी.