नडाल, सेरेना अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

न्यूयार्क : अमेरिकी ओपन खिताब के प्रबल दावेदार रफेल नडाल और सेरेना विलियम्स आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा.2010 के चैम्पियन दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने अमेरिका के रियान हैरिसन को 6.4, 6.2, 6.2 से हराया. अब उनका सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 1:49 PM

न्यूयार्क : अमेरिकी ओपन खिताब के प्रबल दावेदार रफेल नडाल और सेरेना विलियम्स आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा.2010 के चैम्पियन दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने अमेरिका के रियान हैरिसन को 6.4, 6.2, 6.2 से हराया. अब उनका सामना कनाडा के वासेक पोस्पिसिल या ब्राजील के रोजेरियो डिसिल्वा से होगा.

महिला वर्ग में गत चैम्पियन और चार बार की विजेता सेरेना को इटली की फ्रांसेस्का शियावोन को 6.0, 6.1 से हराने में सिर्फ एक घंटा लगा. अब वह कजाखस्तान की गालिना वोस्कोबोएवा से खेलेगी.

वीनस विलियम्स ने बेल्जियम की 12वीं वरीयता प्राप्त कस्र्टन फ्लिपकेंस को 6.1, 6.2 से हराया. अब उसका सामना चीन की ङोंग जिये से होगा.

वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त फेडरर को स्लोवेनिया के ग्रेगा जेमला से खेलना था लेकिन बारिश के कारण उन्हें इंतजार करना होगा.स्पेन के डेविड फेरर ने आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर निक के को 7.5, 6.3, 6.2 से मात दी.अब उनका सामना राबटरे बाउतिस्ता से होगा.

ब्रिटेन के डेनियल इवांस ने जापान के 11वीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरी को 6.4, 6.4, 6.2 से हराया.

Next Article

Exit mobile version