नयी दिल्ली : आर्थिक तंगी के बावजूद आगामी एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को बेताब भारतीय आइस हॉकी टीम कुवैत में खेलने के लिये लोगों से मदद मांग रही है और उसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद का वायदा किया है. टीम ने एक वेबसाइट बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांगी है.
महिंद्रा ने ट्वीट किया , मैने इन जुनूनी खिलाडियों की मदद का फैसला किया है. सपोर्ट हॉकी. अब आपकी बारी. चक दे बर्फ पे. भारतीय आइस हॉकी टीम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा , आइस हॉकी चैम्पियनशिप एशिया डिविजन वन दो हफ्ते बाद शुरु हो रही है. भारतीय टीम के पास इसमें भागीदारी के लिये पैसा नहीं है. यह शर्मनाक है क्योंकि हमने 2012 में देहरादून में इंडोर आइस रिंग की मेजबानी की थी.