वेबसाइट बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांग रही है भारतीय आइस हॉकी टीम

नयी दिल्ली : आर्थिक तंगी के बावजूद आगामी एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को बेताब भारतीय आइस हॉकी टीम कुवैत में खेलने के लिये लोगों से मदद मांग रही है और उसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद का वायदा किया है. टीम ने एक वेबसाइट बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांगी है. महिंद्रा ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 5:14 PM

नयी दिल्ली : आर्थिक तंगी के बावजूद आगामी एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को बेताब भारतीय आइस हॉकी टीम कुवैत में खेलने के लिये लोगों से मदद मांग रही है और उसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद का वायदा किया है. टीम ने एक वेबसाइट बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांगी है.

महिंद्रा ने ट्वीट किया , मैने इन जुनूनी खिलाडियों की मदद का फैसला किया है. सपोर्ट हॉकी. अब आपकी बारी. चक दे बर्फ पे. भारतीय आइस हॉकी टीम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा , आइस हॉकी चैम्पियनशिप एशिया डिविजन वन दो हफ्ते बाद शुरु हो रही है. भारतीय टीम के पास इसमें भागीदारी के लिये पैसा नहीं है. यह शर्मनाक है क्योंकि हमने 2012 में देहरादून में इंडोर आइस रिंग की मेजबानी की थी.

उन्होंने कहा , सरकार उन्हीं टीमों को आर्थिक मदद देती है जो एशियाई खेल या ओलंपिक में जा रही है, एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं. हम नागरिक के तौर पर अपनी राष्ट्रीय टीम की मदद कर सकते हैं. चैम्पियनशिप में भागीदारी का न्यूनतम खर्च 12 लाख रुपये है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कोच और प्रशिक्षण का खर्च शामिल नहीं है. वेबसाइट ने कहा , आइस हाकी समुदाय के दोस्तों ने पांच लाख रुपये जुटा दिये हैं. हर खिलाड़ी ने खुद 20000 रुपये दिये हैं लेकिन अभी भी सात लाख रुपये की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version