कुछ ही दिनों पहले बैडमिंटन की दुनिया में अपने रैकेट से धमाल मचाने के बाद साइना नेहवाल ने नंबर वन की पोजीशन हासिल की थी, लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी नवीनतम रैकिंग में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है. अब वे रैंकिंग में नंबर दो की पोजीशन पर हैं. मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हार की वजह से उनसे नंबर वन की पोजीशन छिन गयी है. आज जारी की गयी विश्व रैकिंग में वर्तमान ओलंपिक चैंपियन चीन की ली शुरुई ने दोबारा पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्हें 80764 अंक मिले हैं, जबकि साइना को 80191 अंक मिले हैं. वहीं नंबर तीन पर कैरोलिना मारिनहैं. इन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. हालांकि भारत की युवा खिलाड़ी पीवी सिंधू नौवें स्थान पर कायम हैं.
साइना नेहवाल के नंबर वन खिलाड़ी बनने की आधिकारिक घोषणा दो अप्रैल को हुई थी जब अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ ने ताजा रैंकिंग जारी की थी. वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साइना ने चीन की लि शूरुइ को तीसरे स्थान पर धकेला था जबकि स्पेन की कैरोलिना मारिन दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.
साइना ने 29 मार्च को इंडिया ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता था. उसका नंबर वन पर पहुंचना तय हो गया था जब मारिन इंडिया ओपन सेमीफाइनल में हार गयी थी. वह नंबर वन तक पहुंची दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. प्रकाश पदुकोण अपने कैरियर में पुरुष रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे. उदीयमान खिलाड़ी पी वी सिंधू नौवें स्थान पर बरकरार हैं.
पुरुषों की रैंकिंग में किदांबी श्रीकांत ने चौथा स्थान बनाये रखा और देश के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी बने हुए हैं.
एचएस प्रणय ने भी अपना 14 वां स्थान बरकरार रखा जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता पी कश्यप दो पायदान ऊपर चढ़कर 15 वें स्थान पर आ गये.ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की महिला युगल स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी भी महिला युगल में एक स्थान ऊपर चढ़कर 18वें पायदान पर पहुंच गयी.