Loading election data...

अजलान शाह हॉकी : भारत ने दर्ज की पहली जीत, कनाडा को 5-3 से रौंदा

इपोह (मलेशिया) : खिताब की दौड से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय हॉकी टीम को अपने से कम रैंक वाली कनाडा को भी हराने में कडी मेहनत करनी पडी और उसने आज यहां 24वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में उसे 5-3 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. रुपिंदर पाल सिंह (13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:15 PM

इपोह (मलेशिया) : खिताब की दौड से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय हॉकी टीम को अपने से कम रैंक वाली कनाडा को भी हराने में कडी मेहनत करनी पडी और उसने आज यहां 24वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में उसे 5-3 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की.

रुपिंदर पाल सिंह (13 वें मिनट) और वीआर रघुनाथ (32 वें मिनट) ने अलग अलग पैनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागे जबकि रमनदीप सिंह (46 वें एवं 47 वें मिनट) में दो फील्ड गोल किए. इसके बाद सतबीर सिंह (49 वें मिनट) ने एक और गोल दागकर भारत के गोलों की संख्या पांच कर दी. दुनिया की 15 वें नंबर की टीम कनाडा की ओर से ओलिवर शोलफील्ड (43 वें), जगदीश गिल (49 वें) और डेविड जेम्सन (52वें मिनट) ने तीन गोल किए.

विश्व रैकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारत ने हालांकि गेंद पर बेहतर नियंत्रण बनाए रखा, उसका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं था. लगातार चौथे मुकाबले में भारतीय खिलाडियों ने कई मौके गंवाए और उसकी कमजोर पिछली पंक्ति की वजह से विपक्षी टीम ने आसान गोल किए.

Next Article

Exit mobile version